नवादा में पत्नी से बिछड़ने के बाद प्रेमी ने वीडियो जारी कर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, कहा - पत्नी को उसके घरवालों ने बनाया बंधक

NAWADA : नवादा में प्रेम विवाह से नाराज परिजनों द्वारा युवती को घर में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जिसमें कोर्ट मैरेज करनेवाले युवती के पति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को उसके घरवालों के बंधन से मुक्त कराने की गुहार पुलिस से लगाई है। युवक ने वीडियो में बताया है कि हमदोनों बालिग हैं और स्वेच्छा से कोर्ट मैरेज किया था और साथ में रहना चाहते हैं। लेकिन उसके परिवारवाले ऐसा करने से रोक रहे हैं।

नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के हनुमान बीघा गांव के रहने वाले आनंदी प्रसाद के पुत्र 25 वर्षीय उत्तम कुमार ने कहा कि गांव की ही अवधेश राम की पुत्री 19 वर्षीय शोभि कुमारी से 6 अप्रैल 2023 को प्रेम विवाह किया था। और फिर प्रेमिका के पिता के द्वारा अपहरण का मामला थाना में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने पूरे मामले में दबाव बनाया और फिर मेरी पत्नी पुलिस के पास पहुंचकर कोर्ट में बयान दिया  कि मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं। कोर्ट के बयान होने के बाद मेरी प्रेमिका पत्नी अब तक मेरे पास नहीं आई है। 

पुलिस ने दिया यह बयान

मैं पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा हूं। कि मेरी पत्नी को हमसे मिलाया जाए। हालांकि इस मामले में काशीचक थाना प्रभारी नरोत्तम ने बताया है कि 164 का बयान में लड़की ने कही कि हम अपने माता-पिता के साथ जाना चाहते हैं। और न्यायालय का आदेश का पालन करते हुए हम लोग लड़की को लड़की के माता-पिता के हवाले कोर्ट में ही कर दिये थे। जितनी भी वीडियो जारी की गई है सभी वीडियो लड़की जब भागी थी 6 अप्रैल को तब का ही पुराना वीडियो को लड़का के द्वारा जारी किया गया है।

Nsmch
NIHER

 बता दे कि नवादा में या वीडियो लड़का के द्वारा जारी की गई जहां इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि सारा वीडियो पुराना है।और लड़का के द्वारा एक नए वीडियो भी जारी किया गया। जिसमें लड़का ने न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि सच्चाई यह है की लड़की ने कोर्ट में अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए 164 के बयान में कही और पुलिस ने लड़की को जाने दिया। कोर्ट का सम्मान करते हुए पुलिस ने भी किसी तरह का कोई रोक-टोक नहीं किया। फरार युवक के विरोध अपहरण का मामला दर्ज हुआ था और युवक ने अपहरण के मामले में न्यायालय से बेल भी करवा लिए हैं।