बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जीत के बाद निकाले गए जुलूस को रोकने पर आक्रोशित हुए मुखिया के समर्थक, सहायक निरीक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर की पीटा, बाकी पुलिसकर्मी भी अकेला छोड़कर भागे

जीत के बाद निकाले गए जुलूस को रोकने पर आक्रोशित हुए मुखिया के समर्थक, सहायक निरीक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर की पीटा, बाकी पुलिसकर्मी भी अकेला छोड़कर भागे

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी में जीत के नशे में चूर मुखिया समर्थको द्वारा पुलिस के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के गौरी पंचायत का है। जहाँ नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों ने नानपुर थाने के सहायक निरीक्षक आरके यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वे चुनाव की गाइडलाइन के तहत मुखिया की जीत के बाद निकाले गए डीजे व जुलूस पर रोक लगाने पहुंचे थे। मुखिया समर्थकों की पिटाई से बचते हुए पुलिस तितर-बितर हो गई। देर शाम बाद पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के आलाधिकारी कार्रवाई में जुट गए।

 बताया जाता है कि शनिवार को विजय जुलूस निकाला गया था। कोविड के कारण चुनाव आयोग ने डीजे और जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। इसके बावजूद गौरी गांव में जीत के जश्न में डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला गया। इस पर रोक लगाने जब पुलिस पहुंची तो समर्थकों ने खदेड़ दिया। इस मामले में सहायक निरीक्षक आरके यादव के बयान पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मालूम हो कि मुखिया पद प्रत्याशी जोगिंदर मंडल की जीत के जश्न में समर्थक पूर्व मुखिया व हारे हुए प्रत्याशी के दरवाजे से होकर विजय जुलूस निकाल रहे थे।

भीड़ में अकेले पड़ गए सहायक निरीक्षक

जहां चुने गए मुखिया के समर्थकों से सहायक निरीक्षक घिरे हुए थे। लोग उन्हें मारने के लिए दौड़ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ साथ में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल गए। वहां कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। गनिमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अब वीडियो सामने आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

आदित्यनंद आर्य की रिपोर्ट


Suggested News