MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से एक पोस्ट मास्टर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के आलमपुर सिमरी पंचायत के धसना गांव का है।
दरअसल मृतक विपुल किशन सीतामढ़ी जिले में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत थे और 12 जुलाई को बीपीएससी शिक्षिका से उनकी शादी हुई थी। जिसके बाद आज़ अचानक करंट लगने से बिपुल किशुन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आनन फानन में ईलाज के लिए पोस्ट मास्टर विपुल किशन को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहा ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। वहीं पूरे मामले पर पूछे जाने पर औराई थाना अध्यक्ष ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की कोई भी सूचना किसी के द्वारा थाने में नहीं दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट