बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कृषि मंत्री का आदेश बेअसर, तीन महीने बाद भी नहीं हुई बोधगया में जली 110 दुकानों की मरम्मत

BODH GAYA : बोधगया नगर परिषद इलाके के सब्जी मंडी में भीषण अगलगी की घटना कुछ महीने पूर्व में हो गई थी,घटना के बाद बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने पीड़ित दुकानदारों से स्थिति का जायजा लेते हुए सब्जी मंडी को मरम्मत कराने का आदेश दिया था। नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने दुकान की मरम्मत की तैयारी शुरू कर दिए थे। इसी बीच उनका तबादला हो गया,जिस कारण सब्जी मंडी आज भी जर्जर अवस्था में है। ,

घटना के तीन महीने बीत जाने के बाद भी सब्जी मंडी का सौंद्रयीकरण नही किया गया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कृषि मंत्री के आदेश का भी अवहेलना किया गया है। कुछ दुकानदारों ने खुद से दुकान को मरम्मत करवाया है तो कई दुकानदारों को एनजीओ की मदद मिली है। एक साथ 110 दुकानें जलने की घटना बोधगया के इतिहास में पहली बार हुई है। इसी कड़ी में नगर परिषद बोधगया के पूर्व अध्यक्ष प्रीति सिंह ने नप के वर्तमान कार्यपालक को लेटर देकर ध्यान आकृष्ट करवाया है। 

उन्होंने लिखा है कि यह  मार्केट मेरे समय में बनवाया गया था, ताकि देसी विदेशी पर्यटक के साथ स्थानीय लोग उक्त मार्केट का लाभ ले सके, साथ ही गरीब तबके के सब्जी दुकानदार को दुकान उपलब्ध कराया जा सके, जिसमें नगर निकाय के कुछ आमदनी हो एवं दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सके।

उन्होंने कहा कुछ महीने पूर्व उक्त मार्केट में भयंकर आग लगने के कारण पूरा मार्केट का अस्तित्व ही खत्म होने के कगार पर पहुंच गया। मार्केट को बोधगया के पर्यटक सीजन के पूर्व फिर से तैयार कर संबंधित दुकानदारों को देने हेतु यथासंभव अपने स्तर से प्रयास करने का प्रयत्न करें। ताकि बोधगया में महाबोधि मंदिर के आसपास जो सब्जी और फल या मछली अंडे की दुकान खुलेआम खोली जा रही है। उसे जगह मुहैया कराया जा सके। 

सब्जी मंडी में आग लगने के कारण सभी दुकानदार गांधी चौक पर दुकान लगाना शुरू कर दिए है जिसके कारण गांधी जी की प्रतिमा के पास कचरे का अंबार लगा रहता है इसके इलावा दुकान लगाने के कारण गोदाम रोड पूरी तरह जाम लगी रहती है।सभी कुछ देखने के बाबजूद भी नगर परिषद बोधगया कान में तेल डालकर सो रही है।

Editor's Picks