अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में बरामद, गांव में शव मिलने से सनसनी

औरंगाबाद: औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के भादवा पंचायत के वीवीपुर गांव के सिमरा माईनर नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी .वही हरिहरगंज गांव निवासी मोहम्मद इकबाल ने थाना में आवेदन दे यह उल्लेख किया कि सुबह 7:00 बजे अपने क्षेत्र में भ्रमण पर थे इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुआ की बीबीपुर गांव के नहर पास कहीं से बहते हुए एक व्यक्ति का शव आ गया है. 

इस सूचना पर बीबीपुर पहुंचकर देखा कि सिमरा माइनर नहर के पास एक व्यक्ति जिसका उम्र लगभग 50 वर्ष मृत अवस्था में कहीं दूर से नहर के पानी से बहते हुए आया. शव भी फुला हुआ मिला देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि तीन-चार दिन पूर्व ही मौत हुआ होगा. 

शव मिलने की सूचना पर आसपास के काफी लोग जुट गए लेकिन शव किसी के द्वारा पहचान नहीं किया जा सका है. शव मिलने के तुरंत बाद रफीगंज प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है और अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है, इसकी पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.