बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ओवैसी ने बुर्का बैन की मांग पर दिया जवाब, पुछा घूंघट को बैन कब करोगे

 ओवैसी ने बुर्का बैन की मांग पर दिया जवाब, पुछा घूंघट को बैन कब करोगे

News4Nation : ओवैसी ने बुर्का बैन पर कहा कि उन्हें पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ना चाहिए,उन्होंने ने कहा की यह हर किसी का मौलिक अधिकार है,सामना में यह लिखना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए| 

शिवसेना के देश में बुर्के पर बैन की मांग पर राजनीति तेज हो गई है,शिवेसना की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने भी बुर्के पर बैन की मांग का विरोध किया है तो AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए पुछा की घूंघट पर बैन कब करोगे,अगर सुरक्षा को लेकर मामला है तो साध्वी प्रज्ञा और अन्य लोगों ने हमला करने के लिए क्या पहना था| 

बीजेपी ने भारत में बुर्का पर प्रतिबंध को गैरजरुरी बताया,वही साध्वी प्रज्ञा ने इस मांग का समर्थन किया,जो की  भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार भी हैं|साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि अगर सुरक्षा खतरे में हो तो ऐसी परंपराओं में थोड़ी ढील देनी चाहिए,कानून के जरिए बैन लगाने से बेहतर ये है की खुद इसपर विचार फैसला लें|बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि भारत में बुर्का में बैन की जरुरत नहीं|वही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना की इस मांग का विरोध किया और कहा की  यह मांग गलत है,हर बुर्का पहनने वाली महिला आतंकवादी नहीं होती,यह उनकी पारंपरिक पोशाक है,और इसको भारत में बैन नहीं करना चाहिए|

Suggested News