बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रशिक्षण उड़ान के दौरान वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, जानें कैसी है पायलट की स्थिति

प्रशिक्षण उड़ान के दौरान वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, जानें कैसी है पायलट की स्थिति

DESK : राजस्थान के जैसलमेर में आज भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान  क्रैश हो गया। हालांकि समय रहते विमान के पायलट ने खतरे को भांप लिया और सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। वहीं इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

पूरी घटना जवाहर कॉलोनी की बताई जा रही है। एक्सरसाइज के दौरान भील छात्रावास के पास विमान क्रैश हुआ है।  जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि विमान कल्ला कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया, पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

 भारतीय वायसेना ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया.


Suggested News