MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस की सक्रियता से 15 माह में कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को AK 47 बरामदगी मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा मिली है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
वही अन्य दो और मामले में कोर्ट ने उसे 5 और 7 साल की सज़ा मिली है। तीन अलग अलग दर्ज कांडों में जिला सत्र न्यायाधीश ने सजा सुनाया।एक केस में पांच साल, दूसरे में सात साल। साथ ही तीसरा कांड AK 47 बरामदगी मामले में आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की गयी है।
कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह के घर से मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में छापेमारी कर Ak 47, वाकी टॉकी, जिंदा कारतूस सहित मैगजीन बरामद किया गया। कार्रवाई 15 माह पहले किया गया था। तत्कालीन पीपरा कोठी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के बयान पर पीपरा कोठी थाना में 15 मार्च 23 को काण्ड दर्ज हुआ था। छापेमारी टीम को मोतिहारी एसपी लीड कर रहे थे। पुलिस सक्रियता से मात्र 15 माह में कुख्यात अपराधी को आजीवन कारावास की सजा मिली है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट