कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा अटैक, सुशील मोदी की तस्वीर शेयर कर कहा- बीच मझधार में छोड़ भागने वाले को कैसे भूल जायें?

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है।वहीं लोजपा बिहार की लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटी है।महागठबंधन की तरफ से एनडीए सरकार की नाकामियों की गिनाकर वोटरों की गोलबंदी कर रही है। विपक्षी दल के नेता पटना को पानी-पानी करने के लिए सरकार को घेर रहे हैं।खासकर सुशील मोदी निशाने पर हैं।मोदी की वो तस्वीर जिसमें वे पानी में फंसे थे और पूरे परिवार के साथ घर से रेस्क्यू किया गया था उसे वायरल किया जा रहा है।
कांग्रेस ने मोदी को घेरा
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सुशील मोदी की तस्वीर शेयर कर बड़ा हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि कैसे भूल जाये? जिसको हमेशा अपनी पड़ी हो, वो जनता को बीच मझधार में छोड़ भागेगा ही। ये तस्वीर उप मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल करने वाले सरकार की है। सब याद रखा जाएगा!
JP नड्डा का बिहार दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 अक्टूबर की शाम पटना आएंगे। वे रविवार को गया जाकर वहां के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मगध- शाहाबाद क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा को लेकर ताकत झोंक दी है।जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा गया से जनसभा को संबोधित कर वापस पटना लौटेंगे इसके बाद पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे।
बता दें कि, गया शहरी सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। औरंगाबाद सीट से पार्टी के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह और गोह सीट से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा किस्मत आजमा रहे हैं। गया के पूर्व सांसद हरी मांझी बोधगया सुरक्षित सीट से ताल ठोक रहे हैं।वजीरगंज से वीरेंद्र सिंह मैदान में हैं। ऐसे में मगध क्षेत्र में पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसे देखते हुए पार्टी ने गया, नवादा और औरंगाबाद जिलों के साथ शाहबाद क्षेत्र को फोकस कर गया में राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम तय किया गया है।