बिहार राज्य पथ परिवहन की बस में भी होने लगी शराब की तस्करी, चालक सहित तीन गिरफ्तार

PATNA : बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब की तस्करी का खेल जारी है। अवैध शराब माफिया ,तस्कर और कारोबारी बिहार में अन्य राज्यों से अवैध शराब की खेप को पुलिस की नजरों से बचा लाने की जुगत में लगे रहते हैं। वहीं इन माफियाओं और तस्करों पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है जिसमे हाल के दिनो मे लाखों रुपए के अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा है।
ताजा मामला पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग के बस में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी हुई है ।बताया गया कि पटना-गाजियाबाद रूट पर चलने वाली 2/2 बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 PJ -7575 है, उसमें अवैध शराब की खेप को लाने की सूचना पुलिस को मिली।
जिसके आधार पर एअरपोर्ट थाना की पुलिस ने सर्च किया। जिसंमे अवैध शराब की बरामदगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने बिहार राज्य पथ परिवहन के बस चालक हिमाचल प्रदेश निवासी जनक राज , सुशील कुमार यूपी निवासी और चंदन कुमार चौधरी भोजपुर निवासी को गिरफ्तार किया है ।
वही हरियाणा निर्मित शराब को तस्करी कर बिहार लाने की बात गिरफ्तार तीनों ने स्वीकार किया है फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट