बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का भोज आज, पटना के ज्ञान भवन में जुटेंगे एनडीए के सभी दिग्गज

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का भोज आज, पटना के ज्ञान भवन में जुटेंगे एनडीए के सभी दिग्गज

NEWS4NATION DESK : पटना के ज्ञान भवन में आज एनडीए की ओर से भोज का आयोजन किया गया है। इस भोज मे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत एनडीए में शामिल सभी दलों के दिग्गज नेताओं के जुटने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि इस भोज का मकसद एनडीए की एकजुटता को कायम रखना है। 

ALL-NDA-ALL-PARTY-LEADERS-WILL-GATHER-IN-THE-GANA-BHAVAN-PATNA3.jpg
एनडीए में दूसरी बार नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद यह पहली बैठक होने जा रही है, बैठक पर सबकी नजर है। सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के विभिन्न घटक दलों के नेताओं के जो बयान आ रहे थे उससे बैठक पर संशय बना हुआ था। लेकिन अब बैठक में एनडीए के सभी घटक दल का आना तय है। 

ALL-NDA-ALL-PARTY-LEADERS-WILL-GATHER-IN-THE-GANA-BHAVAN-PATNA1.jpg

बताते चले कि 2019 के चुनाव को लेकर एनडीए के अंदर भी सीटों को लेकर अनबन की खबर है। एनडीए में शामिल सभी घटक दल अभी से ही अपने-अपने दावे पेश करने में लगे है। रामविलास की इफ्तार पार्टी के बाद लोजपा नेताओं के सुर बदल से गए हैं। 

ALL-NDA-ALL-PARTY-LEADERS-WILL-GATHER-IN-THE-GANA-BHAVAN-PATNA3.jpg

वहीं जदयू अभी भी नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार में चुनाव चाहता है। बिहार में एनडीए के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं इसका फैसला आज एनडीए के होने वाले भोज में हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।  

Suggested News