पटना के सभी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद, डीएम ने जारी किए आदेश

पटना :  राजधानी में 4 दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण अस्त-व्यस्त हो गया जनजीवन और  कई घरों और स्कूलों में पानी भर जाने के बाद डीएम कुमार रवि ने पटना के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. सभी स्कूल और कोचिंग को 3 और 4 अक्टूबर को  बंद करने का आदेश दिया गया है. 

डीएम ने बताया कि राजधानी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें - बिहार में फिर बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट