बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़हिया स्टेशन पर नहीं हो रहा पूर्व से चल रही ट्रेनों का ठहराव, स्थानीय लोगों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

बड़हिया स्टेशन पर नहीं हो रहा पूर्व से चल रही ट्रेनों का ठहराव, स्थानीय लोगों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

LAKHISARAI : जिले के क्यूल मोकामा रेलखंड के अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बड़हिया है, जिसके आसपास दो लाख की आबादी बसती है. जहाँ से प्रतिदिन लोग दिल्ली,  मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और पटना सहित देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए यात्रा करते हैं. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद जब ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. उसके बाद पूर्व में रुकने वाली ट्रेन, जो बड़हिया में रुकती थी. वही ट्रेन अब बढ़हिया के बजाय दूसरे स्टेशनों पर रुक रही है. रेलवे की यह कार्रवाई बड़हिया के लोगों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार को दर्शाता है. स्टेशन से ठहराव उठा देने के कारण यहां के लोगों को पटना चिकित्सा, न्यायालय सहित अन्य कारणों हेतु आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जो यात्री पटना का सफर ₹50 में कर लेते थे. वही अब ₹5000 में करने को विवश है. 

यहां के लोगों द्वारा अनेकों बार यहां के जनप्रतिनिधि लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा से ट्रेन के ठहराव के लिए गुहार लगाया. लेकिन इन लोगों के आश्वासन देने के बाद भी एक के बाद एक ट्रेनों का ठहराव बड़हिया से उठता चला गया. जिसके बाद यहां के लोगों द्वारा रेल मंत्री सहित अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, रेल महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, वरीय वाणिज्य प्रबंधक दानापुर, राजीव रंजन सिंह क्षेत्रीय सांसद मुंगेर, बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार सिन्हा, रेलवे सुरक्षा बल दानापुर, जिला पदाधिकारी लखीसराय, आरक्षी अधीक्षक लखीसराय, आरक्षी अधीक्षक रेल जमालपुर, प्रभारी रेल सुरक्षा बल क्यूल ,स्टेशन प्रबंधक बड़हिया, प्रभारी आरपीएफ/ जीआरपी रेल थाना बड़हिया, थानाध्यक्ष बड़हिया को लिखित सूचना स्पीड पोस्ट के द्वारा भेज कर यह सूचित किया गया कि अगर 16 जनवरी 2021 तक पहले की तरह ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया तो 17 जनवरी 2021 से बड़हिया रेलवे स्टेशन पर मनोरंजन सिंह, संजीव कुमार ,संजय कुमार सिंह ,गौरव कुमार, अंजनी कुमार ,मदन प्रसाद सिंह सहित अनेकों लोगों द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा. 

जिसकी सारी जिम्मेवारी यहां के जनप्रतिनिधियों सहित रेलवे प्रशासन की होगी. मनोरंजन कुमार सहित यहां के लोगो ने कहा की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यहां से अभी 6 ट्रेनों का ठहराव उठा लिया गया है. जिसमें विक्रमशिला स्पेशल, दानापुर सुपर स्पेशल, गोरखपुर हटिया मौर्य स्पेशल, टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, सियालदह बलिया स्पेशल, राजेंद्र नगर हावड़ा स्पेशल सभी ट्रेनों का नाम बदलकर स्पेशल ट्रेन कर दिया गया है और केवल बड़हिया स्टेशन को ठहराव से वंचित रख कर अन्य स्टेशनों पर ठहराव कर दिया गया है. 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News