बढ़ते अपराध के बीच डीआईजी ने किया बांका में अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बढ़ते अपराध के बीच डीआईजी ने किया बांका में अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भागलपुर . पुलिस को चुस्त दुरुस्त रखने और पीपुल्स फ्रेंडली बनाने के लिए विभाग लगातार कोशिश करती है. इसी क्रम में भागलपुर प्रमंडल के डीआईजी ने शनिवार को बांका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण किया. डीआईजी विवेकानंद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के निरीक्षण बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम रखने के लिए की. उन्होंने समीक्षा बैठक भी की. 

निरीक्षण के दौरान  पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्यप्रकाश, एसडीपीओ बिपिन बिहारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध राव, वकील यादव, बांका थानाध्यक्ष शंभु नाथ यादव सहित पुलिस पदाधिकारियों मौजूद थे. समीक्षा के क्रम में डीआईजी विवेकानंद ने अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को पुलिसिंग व्यवस्था को सख्त बनाने, अपराधियों की धरपकड़, अनुसंधान, सूचना तंत्र को मजबूत, अवैध कारोबारियों, बैंकों एवं चौक चौराहे पर संदिग्ध लोगों की गतिविधियाों पर नजर रखने की सलाह दी. वहीं पुलिस अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News