चार मुख्यमंत्रियों में 'तेजस्वी' ने सबसे अधिक 'स्टालिन' को दिया भाव ! ममता-केजरीवाल और मान पिछड़ गए, जानें....

PATNA: शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की महाबैठक में शामिल होने को लेकर गुरूवार शाम तक चार राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंच चुके हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन पटना में हैं. लेकिन इऩ चारो मुख्यमंत्रियों में सबसे तगड़ा ट्रीटमेंट स्टालिन को ही मिला. वरिष्ठता में ममता बनर्जी सबसे आगे हैं, फिर उन्हें स्टालिन जितना भाव नहीं मिला. स्वागत में केजरीवाल और मान कहीं नहीं टिक पाए। 

स्टालिन को रिसीव करने खुद तेजस्वी पहुंचे 

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग में शामिल होने के लिए नेताओँ के आने का सिलसिला 22 जून सुबह से ही शुरू हो गई थी. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची. इसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, फिर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और और पंजाब के मुख्यमंत्री मान साथ-साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे.इसके अलावे वामपंथी दलों के नेता भी पटना आए. अंत में तमिलनाडु के सीएम 'स्टालिन' पटना एयरपोर्ट पहुंचे. स्टालिन को रिसीव करने के लिए खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एयरपोर्ट पहुंचे. हवाई अड्डा पर तमिलनाडु सीएम को रिसीव करने के बाद तेजस्वी यादव उन्हें अपने साथ राबड़ी आवास ले गए। जहां स्टालिन ने लालू प्रसाद से मुलाकात की. 

ममता बनर्जी को रिसीव करने मंत्री व जेडीयू अध्यक्ष पहुंचे

वहीं, ममता बनर्जी जब पटना एयपोर्ट पहुंची थी तब रिसीव करने के लिए तेजस्वी यादव ने अपने जूनियर मंत्री चंद्रशेखर को भेज दिया था. जबकि नीतीश कुमार की तरफ से उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ-साथ दो अन्य मंत्री मौजूद थे. केजरीवाल-मान को पटना एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए भी तेजस्वी यादव नहीं गए। जेडीयू-राजद की तरफ से दूसरी कतार के नेताओं को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर भेजा गया. 

Nsmch
NIHER

नीतीश कुमार ने सभी नेताओं से की मुलाकात 

चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पटना पहुंचने पर सीएम नीतीश ने उऩसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने खुद सर्किट हाऊस पहुंच गए . नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से मुलाकात की. दोनों नेताओं में करीब पंद्रह मिनट बातचीत हुई फिर नीतीश कुमार वापस लौट गए। इसके बाद सीएम नीतीश चाणक्या होटल जाकर केजरीवाल और पंजाब सीएम मान से मुलाकात की. फिर स्टालिन से भी मिले.  

लालू जी आज भी भाजपा से लड़ सकते हैं 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंचने के बाद सीधे लालू परिवार से मिली थी. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आज लालू जी से मिलकर काफी खुशी हुई. वे अभी भी बहुत तगड़ा है. अब भी वे भाजपा के खिलाफ अच्छे से लड़ सकते हैं.ममता बनर्जी ने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं. बिहार में आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है . बिहार के अंदर नालंदा है. बिहार की मिठाई को बहुत पसंद करती हूं. लालू जी की काफी इज्जत करती हूं. लालू जी, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बहुत खुश हुई। लालू जी देश के बड़े सीनियर लीडर हैं. बेचारे को बहुत दिन तक जेल में रखा, अस्पताल में थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. हम लोग बहुत दुखी थे. आज हम उन्हें देखकर बहुत खुश हुए हैं. लालू जी से बात कर हमको लगा कि वे अभी भी बहुत तगड़ा है. बीजेपी के खिलाफ में अच्छे से लड़ सकते हैं.