11 साल के मासूम को सांप ने डंसा, झाड़ फूंक से इलाज कराने में फंसे रहे परिजन, अब जिंदगी भर के लिए मिला दुख

PURNIA : पूर्णिया में सर्पदंश से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के गिदराही गांव के वार्ड 4 की है। यहां बिस्तर पर सो रहे 11 साल के किशोर को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए किशोर को झाड़ फूंक के लिए तांत्रिक के पास ले गए। जब तक अस्पताल लेकर आए किशोर की तबियत काफी बिगड़ चुकी थी। जिसके चलते इलाज के दौरान जीएमसीएच पूर्णिया में किशोर ने दम तोड़ दिया। किशोर की मौत के बाद से उसकी मां का रो -रोकर बुरा हाल है। मृत बच्चे की पहचान धमदाहा प्रखंड के गिदराही गांव के वार्ड 4 निवासी हापन चौनाय के 11 वर्षीय किशोर रवि चोनाय के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में किशोर के पिता हापन चोनाय ने बताया कि उनका बेटा रवि चोनाय घर के एक कमरे में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया था। तड़के सुबह करीब 4 बजे जहरीले सांप ने दांए हाथ की कोहनी में उसे डस लिया। किशोर ने सांप को बिस्तर में छिपते हुए देखा। जिसके बाद उसने अपनी मां को आवाज लगाई। इसके बाद जब वे कमरे में पहुंचे तो सांप को बिस्तर से निकल बिल में छिपते हुए देखा।
देर से पहुंचे अस्पताल
वे किशोर को झाड़ फूंक के लिए तांत्रिक के पास ले गए। इस दौरान किशोर की तबियत लगातार बिगड़ती चली गई। किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए आखिर में तांत्रिक ने परिजनों से किशोर को अस्पताल ले जाने को कहा। जिसके बाद वे बच्चे को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लेकर आए। जहां इलाज के दौरान किशोर ने तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के बाद से किशोर की मां का रो -रोकर बुरा हाल है।