मोकामा में स्कूली बच्चों के वाहन को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा, एक छात्रा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, ग्यारह बच्चे थे सवार

मोकामा में स्कूली बच्चों के वाहन को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने र

पटना. स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक वाहन को अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा रौंदे जाने से एक स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. भीषण हादसा जिले के मोकामा में हुआ. मोकामा थाना क्षेत्र के परशुराम मंदिर के पास भीषण सड़क हादसे में एक स्कूली छात्रा चित्रा कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे में तीन चार बच्चे मामूली रुप से जख्मी हो गए. 

बताया जा रहा है कि आटो पर सवार लगभग ग्यारह बच्चे निजी स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान शिवनार गांव की ओर से मोकामा की ओर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और आटो में जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में मौके पर ही स्कूली छात्रा बुरी तरह कुचल गयी. हादसे के बाद उग्र लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।

वहीं हादसे में घायल बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना में हताहत बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मोकामा से विकास की रिपोर्ट