बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार रौंदा, आक्रोशितों ने रोड किया जाम, डायल 112 की टीम पर पैसा लेकर ट्रक को भगाने का आरोप

अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार रौंदा, आक्रोशितों ने रोड किया जाम, डायल 112 की टीम पर पैसा लेकर ट्रक को भगाने का आरोप

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 27 पर बुधवार की शाम को एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक कामगार को रौंद दिया। इस हादसे में कामगार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद उग्र ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।

 हादसे के बाद उग्र लोगों ने एनएच 27 को जाम कर आगजनी कर डायल 112 की टीम पर पैसा लेकर ट्रक को भगाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची नगर थाना की गश्त लगाने वाली गाड़ी पर लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद गश्त लगाने वाली गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव निवासी कामगार अनिल बैठा शहर से मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे। इसी बीच चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 27 पर एक ट्रक ने साइकिल सवार कामगार को रौंद दिया। हादसे के बाद कामगार की मौके पर ही मौत हो गई।

 वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद कामगार के स्वजन मौके पर पहुंच कर डायल 112 की टीम पर ट्रक को पकड़ने के बाद पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए एनएच 27 को जाम कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद डायल 112 की गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

हादसे के बाद जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की गश्त लगाने वाली गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान नगर थाना के गश्त लगाने वाली जीप के चालक ने वाहन को लेकर मौके से भाग गए। जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वहीं खबर लिखे जाने तक शव मौके पर ही पड़ा रहा है। स्वजन ने बताया कि कामगार के तीन बेटियां है। वह काफी गरीब है। ऐसे में नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान मौके पर पहुंच कर स्वजन से मिलकर समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks