बीजेपी पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने साधा निशाना, कहा 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर गयी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

SHEOHAR : जेल से रिहा होने के बाद पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन शिवहर पहुंचे। यहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। गांधी नगर भवन शिवहर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा।
नाम लिए बगैर आनंद मोहन गृह मंत्री अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर बरसे। जेल से रिहा होने के मामले पर सवाल उठाने वालों को आनंद मोहन ने खूब खरी खोटी सुनाई और विरोधियों को खुले मंच से चैलेंज देते हुए कहा कि जो डर गया। समझो वह मर गया।
आनंद मोहन ने कहा कि जिससे हम लड़ते हैं तो ताल ठोककर लड़ते हैं। किसी से गले मिलते हैं तो हृदय उड़ेल देते हैं। आनंद मोहन ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी का शीर्ष नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए। अगर आनंद मोहन से डर लग है तो यह डर मुझे अच्छा लगा।
उन्होने कहा की जो कहते थे की तिलक तराजू और तलवार इनको मारो की बात करते थे वह प्रवचन दे रहें है। उन्होने कहा की जब आनंद मोहन अपराधी था तो सरकार बचाने के लिय आनंद मोहन का मदद क्यों लिया। इस दौरान समारोह में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओ ने चांदी और सोने का मुकुट पहनाकर आनंद मोहन और पूर्व सासंद लवली आंनद का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दसई चौधरी, शिवहर विधायक चेतन आनंद ने लोगों को संबोधित किया।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट