BIHAR NEWS : पत्नी की विदाई नहीं करने से नाराज दामाद ने की गोली मारकर सास की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

MOTIHARI : जिले में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ सिकरहना कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में गुस्साये एक दामाद ने अपनी ही सास को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।
घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए महिला को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दामाद मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची कुंडवा चैनपुर पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
परिजनों के मुताबिक पहले से ही पत्नी की बिदाग़री करने को लेकर सास सहित ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। मृत्तिका गायत्री देवी राजकिशोर साह की पत्नी है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है। वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जबकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट