बांका में आक्रोशित ग्रामीणों ने तांत्रिक को बनाया बंधक, तंत्र विद्या से लोगों को परेशान करने का लगाया आरोप

BANKA : बांका के नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के आनंदीपुर नवटोलिया मोहल्ला में रविवार को एक अधेड़ को तांत्रिक का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनायें रखा। सूचना मिलने पर दारोगा मनोज पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर तथाकथित तांत्रिक श्याम साह को पूछताछ के लिए थाना लाया।
ग्रामीण फंटूश गुप्ता ने बताया कि श्याम साह मूलरूप से भागलपुर गुड्डी बादरपुर गांव का रहने वाला है। लेकिन पिछले पांच वर्ष से आनंदीपुर नवटोलिया मोहल्ला ही मकान बनाकर रह रहा है। जो तांत्रिक है और तंत्र विद्या से गांव के लोगों को परेशान करते रहता है।
बताया कि शनिवार को तंत्र विद्या से उसके नौ वर्षीय पुत्र अभयराज गुप्ता को बीमार कर दिया। जब वह मोहल्ला के लोगों के साथ श्याम साह के घर गया तो तंत्र विद्या का पूजा कर रहा था। जिससे देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उसे भला-बुरा कहने लगे। जिससे मोहल्ला में लगभग दो घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट