बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में सरकार की नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई एएनएम, टीकाकरण सहित कई कार्य होंगे प्रभावित

नवादा में सरकार की नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई एएनएम, टीकाकरण सहित कई कार्य होंगे प्रभावित

NAWADA : मंगलवार को संघ के आह्वान पर सदर नवादा जिले में संविदा पर बहाल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई दर्जनों एएनएम ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। एएनएम को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने कारण बच्चों को दिए जाने वाले टीकाकरण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रही है। क्योंकि, इन्हीं एएनएम के भरोसे पूरे बिहार में टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण अभियान चलता है। 

बता दे कि एएनएम का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर चला गया। जब बिहार सरकार के द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए एफआरएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का आदेश जारी किया गया, जिसका एएनएम खुलकर विरोध कर रही है। इसके साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की मांग भी एएनएम के द्वारा की जा रही है। 

अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर एएनएम के द्वारा सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया है। एएनएम द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी को सौंप गए आवेदन में कई आश्यक मुद्दे उठाए गए हैं। उनका कहना है कि जो संविदा के आधार पर एनएचएम के तहत एएनएम कम कर रही है, उनका वेतन बहुत ही कम है।

अब एएनएम् को एफआरएस पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा कर अटेंडेंस बनाने को कहा जा रहा है। मौके पर कुमारी रोहिणी, रिना कुमारी, दीपमाला सिन्हा, नीलम कुमारी, सोनाली कुमारी, स्वीटी कुमारी, डेजी कुमारी, अन्नू देवी, सोनी कुमारी, उषा कुमारी तथा सुहानी सिन्हा सहित दर्जनों एएनएम मौजूद थी।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News