बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 कोरोना मरीजों की मौत, मचा हड़कम्प

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 कोरोना मरीजों की मौत, मचा हड़कम्प

GAYA : कोरोना महामारी पूरे जिले में भयावह रूप ले रहा है। प्रतिदिन कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में विगत 12 घंटों में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल सह कॉलेज में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगभग 25 हो गई है। जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 709 पहुंच गई है। वहीं पूरे जिले में 43 सौ एक्टिव केस है। मरने वालों में गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद सहित अन्य कई जिलों के लोग शामिल हैं।

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. एन. के. पासवान ने बताया कि मरने वालों में जहानाबाद जिला निवासी ललनदेव, गया जिला के एरकी बाजार निवासी इशार अख्तर, औरंगाबाद जिला निवासी कलावती देवी, गया जिला के बेलागंज निवासी राजकुमार सिंह, कोतवाली रोड निवासी उषा कृष्ण, चंदौती प्रखंड निवासी नरेश शर्मा, नूतन नगर मोहल्ला निवासी बलिराम सिंह, अरवल जिला निवासी शीला देवी, औरंगाबाद जिला निवासी बिंद देवी, गया जिला की रहने वाली मनोरमा देवी एवं गया जिला के ही मानपुर प्रखंड निवासी सरोज देवी शामिल है। 

उन्होंने कहा कि उक्त सभी मरीज कोरोना से संक्रमित होने के बाद गत दिनों अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती हुए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। इलाज के क्रम में उक्त सभी लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लगातार चिकित्सक लगे हुए है। पर्याप्त मात्रा में मरीजों को दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News