बजरंग दल का ऐलान- आज देश भर में होगा हनुमत शक्ति जागरण, बिहार में दो हजार स्थानों पर किया जाएगा हनुमान चालीसा का पाठ

PATNA: कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर जारी राजनीति के बीच बजरंग दल मंगलवार को देश भर में हनुमत शक्ति का व्यापक जनजागरण करेगा। इसके तहत बिहार में भी करीब दो हजार स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। 

कार्यक्रम की घोषणा करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परशुराम कुमार ने कहा कि यह आयोजन कांग्रेस सहित आतंकियों के पैरवीकार अन्य संगठनों और देश विरोधी मानसिकता वालों की सद्बुद्धि के लिए किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, और महाराष्ट सहित बिहार राज्य के राजद, जदयू, कांग्रेस और कुछ अन्य हिंदू विरोधी नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने और इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही संगठन से करना बेहद अपमान जनक है। हिंदू समाज इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करेगा।

Nsmch
NIHER

बजरंग दल देश भर में गौरक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर और धर्मरक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा है, ऐसे संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है। समस्त हिंदू जनमानस नौ मई को अपने नजदीक के मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेगा