पटना में मर्डर से सनसनी, गंगा किनारे शौच करने गए युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने बैक-टू-बैक मारी कई गोलियां

पटना. राजधानी पटना में अपराधियों ने रविवार को गंगा किनारे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने की यह घटना पटना सिटी में हुई. यहां गंगा किनारे शौच करने गए युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां गंगा घाट किनारे कलम्पुआ नामक एक युवक गंगा किनारे शौच करने के लिए गया था, इसी दौरान उसे गोली मारी गई. 

अपराधियों ने उसे बैक टू बैक उसके शरीर मे कई गोलियां दागी हैं. गोली मारने के बाद अपराधी मौके वारदात से फरार हो गए हैं। हालांकि युवक को घायल समझ लोग उसे इलाज हेतु एनएमसीएच अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली मारी गई है वह आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. मृतक आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलबर गंज का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि उसे गोली क्यों मारी गई इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Nsmch