BETIA : बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। आम से लेकर खास तक सभी अपराधियों के निशाने पर हैं। जहां राजधानी पटना में बीते रविवार को हुए गोलीकांड में स्थिति अब तक बेकाबू है, वहीं अब पूर्वी चंपारण में नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) को जान से मारने की धमकी मिली है।
इस बात की जानकारी खुद बीजेपी विधायक रश्मी वर्मा ने दी है. फोन करने वाले ने कहा कि उसकी नजर है. वह स्कैन कर रहा है. अब चंपारण पर नजर गई है. यह भी कहा कि अब कट्टा पिस्टल नहीं बल्कि एके-47 से गोली चलेगी। धमकी की बात सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
भूल जाओगी लाल बत्ती की गाड़ी में चलना
वायरल ऑडियो में अपराधी कह रहा है- तुम विधायक हो ना बहुत बड़ी पोस्ट है तुम्हारी. ठीक से रहो नहीं तो लालबत्ती की गाड़ी में चलना भूल जाओगी. मेरी बातों को आलतू फालतू मत समझना.मेरा नाम एसपी दीपक रंजन से पूछ लेना. एक बात याद रखना अब पिस्टल नहीं चलेगा सीधा AK-47 और कार्बाइन चलेगी. अगर दम है तो रोक लेना और प्रशासन का जितना जोड़ लगाना है लगवा लेना.
क्या है पूरा मामला?
विधायक रश्मि वर्मा ने बताया है कि उन्हें यह फोन 16 फरवरी को शाम के करीब तीन बजे के आसपास आया था. तीन बार फोन कर धमकी दी गई है. रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध कराई गई है. विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस को अभी लिखित रूप में कुछ भी नहीं दिया है. इधर, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कपड़ा व्यवसायी से मिलने के बाद मिली धमकी
इस मामले को लेकर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा कपड़ा व्यवसायी से मिलने गईं. सुरक्षा की मांग की. इसके बाद घायल व्यवसायी को सुरक्षा देते हुए किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अब बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को ही अपराधियों ने 16 फरवरी को धमकी देते हुए कहा कि नाम और जिला याद रखना. एसपी दीपक रंजन से पूछ लेना.
फोन करने वाले ने नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार को भी गाली देते हुए रश्मि वर्मा से कहा कि उसको बोलो फोन उठाने के लिए. अब पिस्टल नहीं यहां एके-47 और कारबाइन से गोली चलेगी. इसके बाद विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को पुलिस को सूचना दी है. घटना को लेकर बताया गया कि 10 फरवरी को नरकटियागंज के चिकपट्टी रोड स्थित ड्रेस हाउस के संचालक विकास चंद्र गोयल उर्फ गुड्डू वर्णवाल से अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
इसकी शिकायत 11 फरवरी को व्यवसायी के पुत्र किशन कुमार ने शिकारपुर थाने में की थी. उसी दिन रात में अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. घायल व्यवसायी को मोतिहारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. इसके बाद भी अपराधी व्यवसायी किशन को फोन कर धमकाते रहे।
पिछले साल भी मिली थी हत्या की धमकी
बता दें कि पिछले साल भी रश्मि वर्मा ने अपनी जान को खतरा बताकर FIR दर्ज कराया था.उन्होंने नरकटियागंज के शिकारपुर थाने में मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला निवासी संजय सारंगपुरी पर आरोप लगाया था कि वह उनकी हत्या कर सकते हैं. संजय सारंगपुरी विधायक के कार्यालय में ही काम करते थे. उन्होंने कहा था कि संजय के पास पिस्तौल है और हाल के दिनों में वह उनके घर के पास संदेहास्पद स्थिति में देखे गये हैं.विधायक ने आरोप लगाया था कि छवि बिगड़ने के उद्देश्य उसने जाली हस्ताक्षर कर पद और नाम का दुरूपयोग किया है.