बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीरज चोपड़ा के नाम एक और कीर्तिमान, जेवेलिन थ्रो के सबसे बड़ी ट्रॉफी पर लिखवाया अपना नाम

नीरज चोपड़ा के नाम एक और कीर्तिमान, जेवेलिन थ्रो के सबसे बड़ी ट्रॉफी पर लिखवाया अपना नाम

DESK : बीती रात जब भारत में लोग गहरी नींद में सोने की तैयारी कर रहे थे। उस समय जेवेलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा भारतीयों के लिए नए रिकॉर्ड बना रहे थे। ज्यूरिख में चल रहे ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स  (Zurich Diamond League Final) का खिताब जीत लिया है। दूसरे प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर भाला फेंककर यह ट्रॅाफी अपने नाम कर लिया। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डाइमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा. फिर दूसरे प्रयास उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो करके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली. तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका

डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) तीसरे नंबर पर रहे. नीरज ने 2021 में ओलंपिक स्वर्ण, 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता है. उनकी ख्वाहिश डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी, जो अब पूरी हो गई है

पहले भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा इस इवेंट को जीतने वाले पहले भारतीय हैं।  नीरज ने इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, जहां वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. लेकिन अबकी बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर एक और कामयाबी हासिल कर ली।

Suggested News