बेतिया में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी के झंडे में लगाई आग, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

BETTIAH : बेतिया के मझौलिया प्रखंड के जौकटिया में दो समुदायों के बीच में तनाव हो गया है। कल देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर के नजदीक हनुमानजी के झंडे में आग लगा दिया था। जिससे आज दोनों समुदायों में तनाव हो गया है। नाराज लोगों ने रोड पर लकड़ी के बड़े-बड़े बोटे और बांस-बल्ले से सड़क को जाम कर दिया है। 


इस बीच आक्रोशित लोग जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, डीएसपी और एसडीएम पुलिस बल के साथ घटना-स्ल पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 

सदर डीएसपी मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि महावीरी झंडे को जलाने के मामले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी। 

वहीँ बजरंगदल के कार्यकर्ता ने कहा हमलोगों ने पुलिस को इस मामले को लेकर लिखित शिकायत की है। वहीँ पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा की अभी गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है। जल्द उनकी गिरफ़्तारी नहीं होती है तो उग्र आन्दोलन भी किया जाएगा। 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट