BETTTIAH : जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र का परसा पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है। राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय त्रिभुवन टोला बहुअरवा में प्रभारी एच .एम के पद पर पदस्थापित परसा निवासी स्वर्गीय अवध किशोर सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह को एक धमकी भरा पर्चा चिपकाने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकरी के मुताबिक बीती रात्रि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धमकी से भरा पत्र बिजली के पोल के खंभे पर चिपकाया गया है। जिसको लेकर उनके परिजनों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित प्रधानाध्यापक ने मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार को घटना की सूचना दी। हालाँकि थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दोषी व्यक्ति को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट