बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनुपम खेर ने की "इश्क" से कोरोना की तुलना, कहा ना इलाज है ना दवाई है..ऐ इश्क़.... तेरे टक्कर की बीमारी आई है....

अनुपम खेर ने की "इश्क" से कोरोना की तुलना, कहा ना इलाज है ना दवाई है..ऐ इश्क़.... तेरे टक्कर की बीमारी आई है....

DESK : देश में कोरोना संक्रमण स्थिति भयावह होती जा रही है. करीब एक लाख से अधिक लोग रोज कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने शायराने अंदाज में अपना दर्द पेश किया है. अपने ट्विटर हैंडल से अनुपम खेर ने कहा की ना इलाज है ना दवाई है.. ऐ इश्क़ .... तेरे टक्कर की बीमारी आई है....इस तरह अनुपम खेर ने इस वैश्विक महामारी की तुलना लाईलाज बीमारी इश्क से कर दी है. 

वहीँ कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार और पीएम केयर्स पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. पीएम केयर्स? 

इसके पहले राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए कहा की 385 दिन में भी कोरोना से लड़ाई नहीं जीत पाए- उत्सव, ताली-थाली बहुत हो चुके अब देश को वैक्सीन दो!



Suggested News