अपहरण के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत को किया बरामद, दो को किया गिरफ्तार

LAKHISARAI : लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बिलौरी गांव से दो दिन पूर्व कोचिंग जाने के दौरान इंटरमीडिएट के छात्र राजीव कुमार का अपहरण कर लिया गया. जिसे लखीसराय पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही वैशाली जिले के चकसिंगार दियारा से बरामद कर लिया. 

इसे लखीसराय पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजीव के अपहरण की योजना उसके ग्रामीण मिल्टन के बहनोई चकसिंगार दियारा निवासी आशुतोष कुमार ने रची थी. 

वहीं इस घटना में लाइनर की भूमिका मिल्टन और उसकी बहन ने निभाई. इस मामले अपहृत राजीव के साथ साथ दो अपहरण कर्ता को भी गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा कर एसपी ने जानकारी दी कि 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए राजीव का अपहरण किया गया था. 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट