BIG BREAKING : हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे 82 हज़ार रूपये, जांच में जुटी पुलिस

NALANDA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय हाथ मलती रह जाती है. इसी कड़ी में अपराधियों ने जिले में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की अपराधी पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी में घुसे और हथियार का भय दिखाकर 82 हजार रूपये लूट लिए.
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना हरनौत थाना क्षेत्र के चंडी रोड की बताई जा रही है.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीँ स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं.
नालंदा से राज की रिपोर्ट