बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरा में दुकान बंद कराने पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस को लाठी डंडे से पीटा

आरा में दुकान बंद कराने पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस को लाठी डंडे से पीटा

ARA : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में 15 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इसके मद्देनजर बिहार में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें 7 बजे से लेकर 11 बजे दिन तक खुली रहेंगी. वहीँ किसी व्यक्ति को कहीं भी आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. 

केवल जारी किये गए पास के आधार पर कहीं आया जाया जा सकता है. इस बीच भोजपुर जिले से लॉक डाउन के दौरान पुलिस पर हमला कर दिए जाने का मामला सामने आया है. जहाँ लोगों ने लॉक डाउन के दौरान पुलिस की पिटाई कर दी. 

मिली जानकारी के अनुसार घटना हसनबाजार ओपी थाना क्षेत्र का है. जहाँ पुलिस लॉकडाउन को लेकर बाजार में खुले दुकान और बिना कोई काम के घूम रहे लोगों को मना रही थी. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की जमकर पिटाई कर दी. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



Suggested News