10 साल का हुआ अररिया एसएसबी, स्थापना दिवस पर कई कार्यकर्मों का हुआ आयोजन

ARARIA : अररिया जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी 52वीं वाहिनी की ओर से 10वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसके तहत वॉलीबाल मैच, पौधरोपण,डॉग शो, बच्चों की जलेबी रेस,जवांनों की रस्साकस्सी, महिलाओं के लिए म्यूजिकल कुर्सी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके ओर एसएसबी 52वीं वाहिनी के सेकेंड कमाण्डेन्ट ब्रजेश कुमार ने एसएसबी की उपलब्धियों को बताते हुए स्थापना दिवस सेलिब्रेशन का उद्देश्य यूनिट के प्रति प्रेम और भावना जागृत कर आमजनों में आपसी सौहार्द्र और मेलजोल कायम करना है।