SSB के आउट पोस्ट से बैग में हथियार और कारतूस गायब, पूरे बटालियन में मचा हड़कंप, जुटे कई अधिकारी

MOTIHARI : खबर मोतिहारी जिले से सामने आई है, जहां भारत नेपाल बॉर्डर के पास नो मेंस लैण्ड के नजदीक बने एसएसबी आउट पोस्ट से बैग में रखे हुए हथियार सहित कारतूस गायब हो गए हैं। हथियारों के इस तरह चोरी होने की घटना सामने आने के बाद पूरे बटालियन में मची खलबली मच गई है।
मामलाजितना थाना क्षेत्र के गिरीघाट बॉर्डर के पास बने एसएसबी आउट पोस्ट का बताया जा रहा है वहीं घटना की सूचना पर ,मौके पर पहुचे एसएसबी के कई वरीय अधिकारी,श्वान दस्ता सहित नेपाल पुलिस के जवान हथियार के खोजबीन में जुट गए है.,,
फिलहाल हथियारों के गायब होने की सूचना के बाद तत्काल में गिरीघाट बॉर्डर से आवागमन को बंद कर दिया गया है। ताकि इलाके से बाहर हथियारों को बाहर न ले जाया जा सके। वहीं कितने हथियार गायब हुए है, इसको लेकर एसएसबी के अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकरी देने से परहेज कर रहे हैं।