LATEST NEWS

जम्मू काश्मीर में एक्शन में सेना, तीन आतंकियों को किया ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू काश्मीर में एक्शन में सेना, तीन आतंकियों को किया ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू काश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का एक्शन लगतार जारी है। सेना आतंकियों के मनसूबो पर दिन प्रतिदिन प्रहार कर रही है। इसी कड़ी में सेना के जवानो ने आज बड़ी कार्रवाइ करते हुए तीन आतंकवादियो को मौत की नींद सुला दिया। सेना के जवान के साथ- साथ  जम्मू काश्मीर पुलिस भी इस ऑपरेशन की हिस्सा थी ।  सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार देर रात उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टापर क्रीरी  में सेना और आतंकवादियों  के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई । वहीं, एक अलग मुठभेड़ में सेना की राइजिंग स्टार कोर इकाई के जवानों ने शुक्रवार को कठुआ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इन दोनो मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को चिर निद्रा में सुला दिया । 

इस बाबत में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था और सुबह हुई मुठभेड़ में उन्होंने तीन आतंकवादियों को मारा गिराया। आतंकवादियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि वे किस संगठन से जुड़े थे।

बता दें कि  शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए । जानकारी के अनुसार विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके तलाशी अभियान के लिए गए थे । इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने सेना के जवानों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शूरू कर दी । आतंकवादियो के गोलीबारी  में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए । तो इसका बदला सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मौत का नींद सुला दिया।

रिपोर्ट- रितिक कुमार 

Editor's Picks