राजधानी एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी करना सेना के जवान को पड़ा भारी, चलती ट्रेन में युवती ने किया कुछ ऐसा कि अब नौकरी पर खतरा

CHHAPRA : देश की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही युवती से सेना के जवान द्वारा छेड़खानी की गई है। बताया गया कि युवती के मना करने पर भी जब सेना का जवान नहीं माना, तो युवती ने ट्रेन से ही आरपीएफ से इसकी शिकायत कर दी।
जवान को किया गया गिरफ्तार
इसके बाद जवानों ने रेलवे के मुजफ्फरपुर कंट्रोल ऑफिस को इस बारे में सूचित किया। वहां से प्राप्त निर्देश पर राजकीय रेल पुलिस (जीरआरपी) व छपरा जंक्शन के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने सोमवार की सुबह में लगभग चार बजे ट्रेन के छपरा पहुंचते ही आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया। वह बोगी नंबर बी-10 में सफर कर रहा था। गिरफ्तार सैनिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी नवाब सिंह का पुत्र विनीत कुमार बताया गया है।
पीड़िता की शिकायत पर उसके विरुद्ध छपरा जंक्शन के जीआरपी थाने में प्राथमिकी की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए जवान की नियुक्ति से जुड़े सेना मुख्यालय को सूचित करने की तैयारी की जा रही है।