सबसे पहले पटना पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित यह राजनीतिक दिग्गज

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर बुलाई गई विपक्षी एकता की बैठक में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है। ऐसे में गुरुवार से ही बैठक में शामिल होने के लिए देश के बड़े राजनीतिक दिग्गजों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसमें सबसे पहले पहुंचनेवालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक यह सभी पटना पहुंचेंगे। राजकीय अतिथिशाला में इन नेताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
जारी कर दिए गए प्रोटोकॉल
विपक्ष के तीन बड़े नेताओं के आगमन को देखते हुए प्रोटोकॉल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अन्य बड़े नेता गुरुवार को आएंगे या शुक्रवार को अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
अरविंद केजरीवाल गुरुवार की शाम चार बजे दिल्ली से चलेंगे और शाम करीब पांच बजे पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं, ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) शाम साढ़े चार बजे और महबूबा मुफ्ती सुबह साढ़े 10 बजे पटना के लिए उड़ान लेंगी।
इन नेताओं ने दी आने की सहमति
बैठक में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, दीपांकर भट्टाचार्य आदि ने इसमें शामिल होने की सहमति दी है।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने की साझा रणनीति के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को पटना में विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है। पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी।