बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी को दबोचा

अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी को दबोचा

ARWAL: अरवल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 25 फरवरी को अरवल जिले के कुर्था माया आलू फ्रूट भंडार में 5 लाख 50 हजार रुपये की लूट हुई। लूट में शामिल अपराधी बौना यादव उर्फ बिंदु यादव पिता स्व.चनारिक यादव को अरवल पुलिस ने जहानाबाद जिले के संगतपर बभना से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शुक्रवार को अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉम्फ्रेस कर जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अरवल जिला के टॉप 10 अपराधी बौना यादव उर्फ बिंदु यादव अपने घर संगतपर बभना आया हुआ है। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार एसडीपीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक राहुल अभिषेक, पुलिस अवर निरीक्षक सह डीआईयू प्रभारी अरवल सिंटू कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष अरवल थाना संजीव कुमार,सिपाही तकनीकी शाखा रितेश कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया 

वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर बौना यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जांच पड़ताल कर इसका आपराधिक इतिहास निकालने पर इसके विरुद्ध परसबीघा थाना जहानाबाद में कुर्था थाना, दुल्हिन बाजार थाना, पटना कांड ,अरवल थाना कांड,परसबीघा थाना में कांड दर्ज पाया गया। हालांकि इससे पूर्व इस लूटकांड में पांच अभ्युक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

विदित हो कि गुरुवार को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कुर्था उमाशंकर सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली सशस्त्र बलों के साथ उसके घर पर जाकर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया था तथा  कुर्की जब्ती की चेतावनी दी थी जैसे ही कुर्था पुलिस इश्तेहार चिपकाकर थाना लौटी तो अपराधी निश्चिंत होकर घर आ गया उसके बाद एसआइटी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अपराधी घर पर आया हुआ है उसके बाद त्वरित दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा गया। 

Suggested News