अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

अरवल पुलिस ने अमीर बिगहा में हुई लूटकांड में शामिल तीन अपराधी को धर दबोचा है। 28 सितंबर 2022 को दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा कलेर स्थित अमीर विगहा नहर रोड पर से मनोज कुमार सिंह पे० - शिव कुमार सिंह थाना- जिला - रोहतास का दो मोबाइल और 2 हजार रूपया तथा बैग में रखे जमीन के कागजात एवं अन्य समानों को पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया गया था। 

वहीं इस संबंध में कलेर थाना में मामला दर्ज किया गया था । उक्त कांड के अनुसंधान एवं सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कलेर थाना के पदाधिकारी एवं जिला आसूचना इकाई के टीम को शामिल किया गया था। उक्त टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में लूटी गई मोबाइल का पता लगा लिया गया। तत्पश्चात कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गयी मोबाईल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०अ०नि० सिन्टु कुमार, जिला आसूचना इकाई, अरवल, पु०अ०नि० शमशेर आलम, पु0अ0नि0 परदेशी कुमार एवं कलेर थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया ।

बता दें कि, गठित टीम के द्वारा शनिवार को अमीर विगहा स्थित चिन्टु कुमार पे० - स्व० नगीना सिंह के घर पर छापेमारी कर चिन्टु कुमार को गिरफ्तार किया गया। चिन्टु कुमार की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो जिन्दा कारतूस एवं एक नकली पिस्टल बरामद हुआ। कांड में लूटी गयी मोबाइल के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने अपने साथी विकास कुमार उम्र 23 वर्ष पे० - शिखर सिंह, सा०- अमीर बिगहा, थाना- कलेर, जिला - अरवल, शिशुपाल, उम्र 23 वर्ष पे० - उमेश सिंह, सा० - मोथा, थाना- अरवल, जिला- अरवल के पास कांड में लूटी गयी मोबाईल होने की बात बतायी।

चिन्दु कुमार के निशानदेही के आधार पर उक्त अभियुक्तों के घर पर छापेमारी कर दोनो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिस संबंध में कलेर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनों अभ्युक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस तीन अभ्युक्तों में से दो अभ्युक्त चिंटू कुमार के विरुद्ध अरवल जिले के कलेर एवं महेंदीया थाने में कांड संख्या दर्ज है वहीं शिशुपाल के विरुद्ध करपी,अरवल, रामपुर चौरम एवं किंजर थानों में कांड संख्या दर्ज है।