क्राइम कण्ट्रोल में परचम लहरा रही अरवल पुलिस, एसपी और एसडीपीओ के नेतृत्व में अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा...

क्राइम कण्ट्रोल में परचम लहरा रही अरवल पुलिस, एसपी और एसडीपी

ARWAL: अरवल पुलिस ने कई मामलों में स्मार्ट पुलिसिंग का परिचय दिया है। जानकारी अनुसार अरवल पुलिस पूरे बिहार में कई मामलों में टॉप स्थान पर है। दरअसल, अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के पदस्थापना के बाद अरवल पुलिस कई मामलों में पूरे बिहार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।

अरवल पुलिस की रैंकिंग पूरे बिहार के लेवल पर देखा जाए तो चाहे विदेशी शराब की बरामदगी हो, टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी हो, डायल 112 इमरजेंसी सेवा का क्विक रिस्पॉन्स देते हुए समय पर पहुंचना हो ,सीसीटीएनएस(क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम)का मामला हो, इन सभी मामलों में अरवल पुलिस ने बिहार में पायदान एक से पांच तक परचम लहराया है।

हालांकि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के लिए यह किसी चुनौती से कम नही था कि अरवल जिले में अपराधी कोई भी क्राइम कर आसानी से फरार हो जाता था और पुलिस वर्षो से उसे ढूंढने में लगी रहती थी। वहीं अब अपराधी ज्यादा दिन तक क्राइम करने के बाद फरार नहीं रह रहे हैं चाहे तो वे स्वयं न्यायालय या थाने में सरेंडर कर दे रहे हैं या तो गिरफ्तार कर लिए जा रहे हैं।

Nsmch
NIHER

नतीजा यह है कि पुलिस अधीक्षक सभी पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर एक टीम के रूप में सामूहिक प्रयास कर रहें हैं। जिसके कारण अरवल जिले की पुलिस को कई मामलों में बेहतर परिणाम मिला है।