बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पशुपति कुमार पारस को केन्द्रीय मंत्री मंडल पद से हटते ही निफ्टेम के क्षेत्रीय कार्यालय पर लगा ताला, लोगों का फूटा गुस्सा

पशुपति कुमार पारस को केन्द्रीय मंत्री मंडल पद से हटते ही निफ्टेम के क्षेत्रीय कार्यालय पर लगा ताला, लोगों का फूटा गुस्सा

HAJIPUR : पशुपति कुमार पारस को केन्द्रीय मंत्री मंडल पद हटते ही निफ्टेम के क्षेत्रीय कार्यालय हाजीपुर को बंद कर देने और ख़ाली कर सभी सामान मशीन को ले जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। उसमें काम करने वाले कर्मी और मजदूरों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। और इसकी जानकारी केंद्रिय मंत्री मंडल को दिया है। 

विदित हो कि निफ्टेम कार्यालय का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस के द्वारा बी.एस.एन.एल कार्यालय परिसर रामाशीष चौक हाजीपुर में पीछले साल 11 अप्रैल को किया गया था। यहाँ से पढाई और शोध करने वाले छात्रों को तत्कालीन मंत्री समेत विभाग और कई कंपनियों में रोजगार मिलता। 

बताते चलें की निफ्टेम भारत सरकार का एक ऐसा अनुसंधान संस्थान है जो खाद्य प्रसंस्करण और उद्यमिता के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए जाना जाता है। इसके क्षेत्रीय कार्यालयों का महत्व उन क्षेत्रों के लिए होता है जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में काम करते है। यह संस्थान हाजीपुर और उसके आस पास के क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थाओं में से एक था। हाजीपुर एक ऐसा क्षेत्र है जहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की खास जरूरत है। यहां कृषि उत्पादों की खेती होती है जो भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए महत्वपूर्ण सामग्री होती हैं। 

हाजीपुर के इस क्षेत्रीय कार्यालय में उद्यमियों को तकनीकी और व्यावसायिक सलाह दी जाती थी। इसके अलावा वहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते थे जो उद्यमियों को उनके व्यवसाय को और बेहतर ढंग से चलाने में मदद करता एवं उद्योग को अधिक उत्पादक बनाने और अधिक समृद्ध करने में मदद कर सकते। 

इसके अलावा, निफ्टेम के क्षेत्रीय कार्यालय में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न परामर्श भी उपलब्ध कराए जाते थे। इस संबंध में रीजनल सेंटर हाजीपुर के कर्मचारी ऋषि कपूर ने राष्ट्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान, कुडली, सोनीपत (हरियाणा) को आवेदन लिखकर ज़बाब मांगा है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks