बुरे फंसे केंद्रीय मंत्री, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले अश्विनी चौबे पर केस दर्ज

पटना- बीजेपी नेता और बक्सर से लोकसभा उम्मीदवार अश्विनी चौबे को उनकी कारगुजारी महंगी पड़ती नजर आ रही है. सांसद अश्विनी चौबे ने एसडीएम के साथ जो बदसलूकी की है उस मामले ने तूल पकड़ लिया है.
एसडीएम से बदसलूकी मामले को लेकर अश्विनी चौबे पर केस दर्ज कर लिया गया है. खबर के मुताबिक IPC की धारा 147, 149, 353, 504 , 188 , 171 के तहत बिना अनुमति सभा और वाहन का प्रयोग सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य मामलों के लेकर केस दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि सत्ता की हनक से भरे अश्विनी चौबे और बक्सर के सदर एसडीए के बीच भिडंत हो गई थी.भिड़ंत किला मैदान में हुई जब बिना परमिशन के बिना कई गाड़ियों को किला मैदान के भीतर ले जाया गया. एसडीओ ने जब उन गाड़ियों को जब्त करने की कोशिश की तो अश्विनी चौबे सामने आ गए एसडीओ से भिड़ गए थे.