कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव से मांगी पांच लाख रंगदारी मांगी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी

 कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव से मांगी पांच लाख रंगदारी मांगी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी

MUZAFFARPUR : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह से मैसेंजर पर पांच लाख रुपये रंगदारी के लिए हत्या की धमकी दी गई है। उनके मैसेंजर पर दिगंबर सिंह नाम के अकाउंट से मैसेज भेजा गया है। उनके पुत्र नोएडा में लॉ कॉलेज के छात्र हैं। धमकी देने वाले ने पुत्र को भी नोएडा में ही गोली मारने की धमकी दी है। उनके रिश्तेदार आशुतोष शाही शहर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हैं। मैसेज में आशुतोष शाही को भी गोली मारने की बात लिखी है। इस संबंध में पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव ने नगर थाने में रंगदारी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई है। अरविंद सिंह ने बताया कि बीते 23 जनवरी से ही धमकी का सिलसिला चल रहा है। 

कांग्रेस नेता अरविंद सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मुझसे और मेरे बेटे और भतीजा से रंगदारी मांगी जा रही है.मेरे बेटे पर हाल ही में गोलीबारी भी हुई है.लेकिन वो बाल बाल बच गया.जिसके बाद दिगंबर नामक आईडी से मुझसे 5 लाख कि रंगदारी मांगी जा रही है.जिस संबंध में मैंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है

डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि कांग्रेस के नेता अरविंद सिंह है.जो बालूघाट में रहते है.वो नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाए है.उन्होंने आवेदन में आरोप लगाया है कि फेसबुक पर मैसेंजर के माध्यम से उनसे और उनके बेटे से रंगदारी मांगा जा रहा है.वही रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने कि भी बात कही गई है.उसमें 5 लाख रुपया का रंगदारी मांगा जा रहा है.उसमें तीन दिनों का समय दिया गया है.मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.आगे कि कार्यवाई कि जा रही है 

Find Us on Facebook

Trending News