बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में फोन पर रिश्वत मांगना महिला दारोगा को पड़ा महंगा, ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया निलम्बित

वैशाली में फोन पर रिश्वत मांगना महिला दारोगा को पड़ा महंगा, ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया निलम्बित

VAISHALI : वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने फोन पर मोटी रकम मांगने वाली महिला पुलिस अधिकारी पूनम कुमारी को निलंबित कर दिया है। पूनम कुमारी जिले के महनार थाना में बतौर एसआई के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार की सुबह हुए रूपया मांगने की ऑडियो क्लिप वायरल मामले में पुलिस अधीक्षक ने तुरंत अपने ही अधिकारी को निलंबित कर दिया है। 

घटना महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पूर्वी टोला का हैं जहां बीते 29 अगस्त को गांव के ही रामानंद राय से सिंटू राय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी मामले को लेकर महनार थाना में कांड संख्या 254/23 दर्ज किया गया था। जिस केस का अनुसंधान अधिकारी पूनम कुमारी थी। इसी केस को अनुसंधान करने और आरोपियों की गिरफ़्तारी करने को लेकर रूपया फोन पर मांगी गई थी। जिसका ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। 

ऑडियो में सुने किसने क्या कहा

पीड़ित - मैडम थोड़ा हमारे ऊपर भी देखिएगा ...

एसआई - अरे हम अभी रेस्ट में है उसके बाद ही देखेंगे,मतलब इस तरह थोड़े होता है,आपको जो हम बोले थे। आप करते ही नही है। बोलते हैं बाद में करेगें।

पीड़ित - हमारी भी बात सुनिए मैडम! हम भी इंसान ही है, पत्नि बीमार हैं। जिसको लेकर हम इलाज से परेशान हैं। हम बोले थे ना जहां तक होगा हम आपको मदद कर्वे करेगें।

एसआई - जहां तक सकने की बात नही है,हम जो कह दिए हैं वही होगा वैसे अभी हम फिलहाल बीमार हैं - ठीक है।

पीड़ित - मैडम जब ठीक हो जाईएगा तो देख लीजिएगा। 

एसआई - हम कांस्टेबल नही है जो दीजिएगा। उसी में हम काम कर देंगे। पहले आप मेरा काम पुरा कीजिए। तब हम आपका काम कर देंगे, नही तो जो दिए हैं वो ले जाइए।

पीड़ित - देख लीजिए मैडम जो होगा सेवा कर देंगे।

एसआई - हम ठिक हो लेते हैं तो आपका काम कर देंगे, जो बोले है वो कीजिए हम कर देंगे। इतना प्रेशर देकर काम लेना चाहिएगा। तो हम नही करेगें - आप जो दीए है वो आकर ले जाइए। 

फोन पर मोटी रकम मांगने वाली महिला पुलिस अधिकारी पूनम कुमारी को वैशाली पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित संटू राय ने कहा है केस में कार्रवाई को लेकर 25000 रूपया मांगी गई थी। जो हमने दो किस्तों में 15000 दे दिए थे। 10000 देना था। इसी को लेकर मेरा काम नही कर रहे थे। जब आरोपी महिला पुलिस अधिकारी पूनम कुमारी से वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में जानकारी ली तो एसआई पूनम कुमारी ने बताया हम चार पांच दिनों से बीमार हैं और छुट्टी पर हैं। रूपया मांगने की बात बिल्कुल बेबुनियाद हैं। ऑडियो की पहले जांच पड़ताल होनी चाहिए थी। उसके बाद कार्रवाई की जाती। बिना ऑडियो क्लिप जांच के ही करवाई कर दी गई है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Suggested News