NEW DELHI : जम्मु-कश्मीर में एक बार फिर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग की माने तो आगामी 20 अगस्त को यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, वहीं अक्टूबर से लेकर नवंबर को पहले सप्ताह के बीच छह फेज में वोटिंग हो सकती है। 2019 में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा।
बता दें कि 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक करेगा।
इससे पहले जम्मु कश्मीर से लौटने के बाद सीईसी ने कहा था कि आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी बाहरी और आंतरिक ताकत चुनावी प्रक्रिया को पटरी से नहीं उतार सकती। जम्मू-कश्मीर के लोग देश को तोड़ने वालीं ताकतों को करारा जवाब देंगे।
इन राज्यों में भी चुनाव की हो सकती है घोषणा
जम्मू-कश्मीर के अलावा इस साल महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में संभव है कि चुनाव आयोग इन राज्यों के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दिया था 30 सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश
11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट का ये निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितना जल्दी हो सके दिया जाए और वहां पर चुनाव कराए जाएं। जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द स्टेटहुड वापस किया जाए। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था।