बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चार साल की उम्र में बच्ची ने निगल लिया था सिक्का, अब आठ साल की होने का बाद निकला बाहर

चार साल की उम्र में बच्ची ने निगल लिया था सिक्का, अब आठ साल की होने का बाद निकला बाहर

BETIA : प.चम्पारण के नरकटियागंज की आठ साल की लड़की के सीने में फंसा सिक्का को चिकित्सक ने सफल ऑपरेशन कर निकाला गया है। बताया गया कि जब लड़की चार साल की थी तभी गलती से उसने सिक्का निगल लिया था। परिजनों ने कर्ज लेकर लड़की का ऑपरेशन कराया।

चार साल तक सीने में फंसा रहा सिक्का

बेतिया के नरकटियागंज के नोनिया टोली की रहने वाली बच्ची सुषमा जब चार साल की थी. तब उसने गलती से एक सिक्का निगल लिया था। परिजनों को लगा कि शौच के रास्ते सिक्का निकल गया होगा। समय गुजरता रहा और चार साल का समय बीत गया। इस दौरान सिक्का अभी भी बच्ची के सीने में फंसा रहा। कुछ दिन पहले जब मासूम बच्ची की तबीयत खराब होने लगी, तो एक्सरे जांच में सिक्का सीने में फंसा हुआ नजर आया। जिसे बच्ची के दर्द का कारण बताया गया।

   

कर्ज लेकर करवाया ऑपरेशन 

सुषमा के बचपन की ये गलती उसके और परिवार वालों पर भारी पड़ गई।डॉक्टर ने लड़की के ऑपरेशन की बात कही लेकिन परिजनों की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण परिजन इलाज के लिए भटकते रहे।बाद में परिजनों ने सत्रह हजार रुपये कर्ज लेकर लड़की का ऑपरेशन कराया। आज बच्ची कुशल है ।

Suggested News