अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, एनडीए नेताओं ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि,  एनडीए नेताओं ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

दिल्ली-   भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा ने कार्यक्रम रखा है,  इस मौके पर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ एनडीए के नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्दासुमन अर्पित किया.भाजपा की तरफ से पहली बार पुण्यतिथि कार्यक्रम में एनडीए के घटक दलों को न्योता दिया गया है. 

 राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री  पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुष्प चढ़ाकर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अटल समाधि पर पहुंचकर फूल चढ़ाए और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर  पुष्पांजलि अर्पित किया.


बेटी,दामाद ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पालक बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य  ने  उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

एनडीए के बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा की तरफ से न्योता मिलने के बाद एनडीए के बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेयी के  पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. एनडीए के घटक दल के नेता एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अगाथा संगमा, सुदेश महतो, जीतन राम मांझी, सुदेश महतो, थंबी दुरई, शिवसेना से राहुल शेवाले, मंत्री अनुप्रिया पटेल भी इस कार्यक्रम में पहुंचीं

नीतीश भी जाएंगे 'सदैव अटल' स्मारक  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पुण्यतिथि के मौके पर वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे. 

16 अगस्त साल 2018 को वाजपेयी का निधन हुआ

1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री मोराजी देसाई के मंत्रिमंडल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्य किया था. वाजपेयी  पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था. साल 2018 के 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था.


Find Us on Facebook

Trending News