एटीएम में जालसाजी करते युवक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

SASARAM : रोहतास जिले के तिलौथू में एटीएम में जालसाजी करते एक जालसाज को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालाँकि जालसाज इंस्पेक्टर ऑफिस से भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू बाजार में पवन कुमार नामक एक युवक जब अपना पैसे निकाल रहा था तभी एटीएम में मौजूद एक जालसाज ने चालबाजी से युवक के एटीएम को अपने पास रखे एक डिवाइस में स्वेप कर लिया. 

इसे भी पढ़े : मवेशी के लिए चारा लाने गए व्यक्ति की डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

यह देख युवक को समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ जालसाजी हो रही है. उसने उस लड़के को पकड़ लिया. उसके पास से एक स्मॉल डिवाइस भी मिला है. इस दौरान एटीएम के बाहर स्कॉर्पियो में बैठे तीन लोग  फरार हो गए. लोगों ने जब जालसाज को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

इसे भी पढ़े : मुजफ्फरपुर में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कसी कमर, ऑपरेशन स्मैक के तहत सात को किया गिरफ्तार

इसी दौरान तिलौथू के इंस्पेक्टर ऑफिस से जालसाज फरार हो गया. इसके बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही डिहरी के एएसपी संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक फरार जालसाज नहीं पकड़ा गया है.

सासाराम से राजू की रिपोर्ट