बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पटना में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। आनन फानन में उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू का निर्देश अधिकारीयों को दिया था। इन सबके बावजूद राज्य में शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। 

इसी कड़ी में बीती रात गौरीचक थाना की पुलिस क्षेत्र में शराव की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गयी। जिसके बाद बेख़ौफ़ शराब तस्करों ने पुलिस  टीम पर हमला कर दिया। यहां तक की गौरीचक थानेदार पर आरोपी के बेटे ने पथराव कर दिया। 

इस घटना में कई पुलिसकर्मियों की चोट आई है। हालाँकि देशी, अंग्रेजी शराब और गांजा के साथ एक ही परिबार के बाप,बेटा और  मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है। वहीँ अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News